आज मातृ दिवस के अवसर पर समर्थ ओल्ड ऐज होम में रह रही माताओं के साथ समर्थ परिवार के कमेटी सदस्यों द्वारा आज मातृ दिवस मनाया गया।
रोहताश गुप्ता ने ओल्ड ऐज होम को दान दिया 15 हार्स पॉवर का जनरेटर
-भयंकर गर्मी में बिजली कट के समय परेशान होते थे यहां रहने वाले वृद्ध
अबोहर, 4 मई। राज्य में चल रही बिजली की कमी के चलते आए दिन कई-कई घंटों के कट लग रहे हैं जिससे एक ओर जहां आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं नई आबादी गली नं.18 में स्थित समर्थ ओल्ड ऐज होम में रहने वाले वृद्ध भी परेशान होते थे। इनकी इस समस्या को देखते हुए बाजार नं. 4 स्थित चानन मल स्वीट हाऊस के संचालक रोहताश गुप्ता ने ओल्ड ऐज होम के लिए 15 हॉर्स पावर का महिंद्रा कंपनी का जनरेटर दान में दिया है। जिस पर आश्रम की डायरेक्टर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मैडम सुमेधा कटारिया तथा श्री बाला जी मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने उनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।
ओल्ड ऐज होम में स्थापित करवाए गए इस साईलेंट जनरेटर को शुरू करने पहुंचे श्री गुप्ता को श्री बाला जी मानव सेवा समिति के प्रधान रजत लूथरा और कोषाध्यक्ष भीम चचान सहित सभी सदस्यों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके बाद श्री गुप्ता ने अपने कर कमलों से चाबी लगाकर जनरेटर चालू किया। जिससे आश्रम के लोगों को बिजली मिलनी शुरू हो गई। इस मौके पर श्री गुप्ता ने काफी देर तक आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से बातचीत कर उनके साथ समय बिताया और लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को यथा संभव ऐसे स्थानों पर दान देना चाहिए जहां इसकी अति जरूरत होती है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी आश्रम को सहयोग देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जिस पर सभी पदाधिकारियों ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि आश्रम में संचालित फिजियोथरैपी सेंटर में आने वाले मरीजों को बिजली न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब श्री गुप्ता के सहयोग से यह समस्या भी हल हो गई है। इस मौके पर रवि गुप्ता, टीनू मित्तल, तेजपाल सोनी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।




